- डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा आज की कार्यवाही पर टीम को बीस हज़ार रिवॉर्ड की घोषणा की है
- थाना नानकमत्ता जनपद ऊधमसिंहनगर से सम्बन्धित 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी विगत 12 वर्ष से फरार चल रहा था को STF उत्तराखण्ड ने गिरफ्तार किया
देहरादून : पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार के निर्देश पर STF द्वारा इनामी अपराधियों की धरपकड व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स STF के निरीक्षक संदीप नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था । इसी अभियान के चलते STF की टीम को काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि ऊधमसिंहनगर का एक दुदांत अपराधी गुरदीप सिंह उर्फ दिप्पा जिस पर पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। गैंगेस्टर दीपा का ऊधमसिंहनगर उ.प्र. व नेपाल की तराई में खौफ था जो बिरप्पन के नाम से विख्यात है। जिस पर जनपद ऊधमसिंहनगर में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, पुलिस पर फायरिंग गैंगस्टर जैसे गम्भीर अपराध के दर्जनों मुकदमे दर्ज है तथा अवैध हथियारों की फैक्ट्री जंगल में रहकर चला रहा है और विभिन्न स्थानों पर सप्लाई कर रहा है।

गैंग द्वारा बनाये हथियारों को उ0प्र0, नेपाल व उत्तराखण्ड में सप्लाई किया जा रहा था। उक्त अपराधी द्वारा पिछले कई वर्षो से एक गैंग बनाकर आसपास के जंगलों से लगे लोगों को डरा धमकाकर लूटपाट कर जंगल में छुपकर गैंग को चला रहा था। जिसके आतंक के कारण क्षेत्रवासियों के लोगों में दहसत व भय का माहौल ब्याप्त था। जिसके भय के कारण जनता का कोई भी व्यक्ति थाने में शिकायत करने से डरता था।

आज 13 मार्च 2021 को अपराधी गुरदीप सिंह उर्फ दिप्पा की पक्की सूचना एस.टी.एफ को मिलने पर एस.टी.एफ उत्तराखण्ड की टीम द्वारा थाना नानकमत्ता थाना खटीमा की पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम दिया खटीमा क्षेत्रान्तर्गत में कामन नदी के किनारे जंगल क्षेत्र में घेराबन्दी की गयी तो दिप्पा व उसके 2 साथियों द्वारा अचानक पुलिस के घेरे जाने व गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गयी जिसमें दोनों तरफ से कई राउण्ड फायर हुए। जिससे बदमाशों के हौसले पस्त हो गये और वे नदी से लगे हुए सुदलीमठ के जंगल की ओर भागने लगे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर मय हथियारों के गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुए।

पकडे जाने व पूछताछ करने पर अपराधी गुरदीप सिंह उर्फ दिप्पा द्वारा बताया गया कि वह पिछले 10-12 सालों से खटीमा, नानकमत्ता से सटे जंगलों में अपने साथियों के साथ छिपकर फरारी काट रहा है और जंगल में रहकर हथियार बनाता है। और हथियारों को बाहर सप्लाई करता है। ये जो हथियार बरामद हुए है स्वयं के द्वारा बनाये गये है और भी कई हथियार व हथियार बनाने के उपकरण (हथियारों की फैक्ट्री) जंगल के अन्दर ही है जिन्हें जंगल के अन्दर से ही बरामद करा सकता हूँ। अभियुक्त गुरदीप सिंह उर्फ दीप्पा द्वारा भारी मात्रा में हथियार व हथियारों की फैक्ट्री जंगल में होने की सूचना देने पर एक टीम का गठन कर अभियुक्त से साथ जंगल को रवाना की गयी। अभी तक कि रिकवरी में 1 पिस्तौल, 2 बन्दूक अभियुक्त से, 2 बंदूक 2 तमंचे 28 नाल बंदूक की, असलाह बनाने के उपकरण जंगल से बरामद, बाकी कार्यवाही चल रही
गिरफ्तार अभियुक्त
- गुरदीप सिंह उर्फ दिप्पा पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्रम पहसैनी थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर ।
- कमलदीप सिंह उर्फ कुलदीप सिंह पुत्र निरवैर सिंह निवासी ग्राम सिद्वानवदिया थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर ।
- बलवीर सिंह पुत्र करम सिंह राणा निवासी ग्राम छिनकी थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर ।
बरामदा सामान
- बन्दूक 12 बोर- 02 अदद
- पिस्टल 32 बोर-01 अदद
- कारतूस 12 बोर -02अदद
- कारतूस 32 बोर- 01 अदद
गिरफ्तारी टीम एसटीएफ
- निरीक्षक संदीप नेगी
- निरीक्षक M.P सिंह
- उपनिरीक्षक यजवेन्द्र बाजवा
- उपनिरीक्षक के.जी मठपाल
- HC वेद भट्ट
- कानि. महेन्द्र नेगी
- कानि. मोहन अस्वाल
- कानि. लोकेन्द्र
- कानि. किशोर कुमार
- कानि. महेन्द्र गिरी
- कानि. प्रमोद रौतेला
- कानि. दुर्गा सिंह पापडा
पुलिस टीम थाना नानकमत्ता
- थानाध्यक्ष नानकमत्ता कमलेश भट्ट
- कानि. 338 मोहित वर्मा
- कानि. 1062 प्रकाश आर्या
- एचसीपी चालक महिपाल सिंह
पुलिस टीम कोतवाली खटीमा
- उपनिरीक्षक होशियार सिंह
- कानि. संजय कुमार
- कानि. सुन्दर सिंह
- कानि. अनिल भारती
- कानि. मौ. नासिर


