कोटद्वार । डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीए दर्शनशास्त्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए स्वेछ्या बीएड विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार जायसवाल और संस्कृत के डॉ मनोज कुमार आगे आये हैं। इस लॉक डाउन की स्थिति में दर्शनशास्त्र विषय के विद्यार्थियों को अध्ययन मे हो रही परेशानी को दूर करने के लिए बीए प्रथम वर्ष के छात्रों को डॉ. मनोज कुमार और बीए द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के छात्रों को डॉ अमित कुमार जायसवाल ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। यह जानकारी महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने दी है। विद्यार्थी अपनी विषय से सम्बंधित जानकारी, असाइनमेंट प्राप्त और जमा करने के लिये उपरोक्त प्राध्यापकों द्वारा बनाये गये वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़कर सम्पर्क करें। डॉ अमित कुमार जायसवाल का वाट्सपप नम्बर 7060191455 है, जबकि डॉ मनोज कुमार का वाट्सएप्प नम्बर 9837142359 है। डॉ अमित कुमार जायसवाल ने बताया है कि बी ए 4th सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिये असाइन्मेट इस प्रकार है-
1- पेपर- दर्शन शास्त्र की समस्याएँ ।
प्रश्न- जॉन लॉक के दार्शनिक विचार क्या हैं? जॉन लॉक के ज्ञान के सिद्धांत की व्याख्या कीजिये।
अथवा
प्रश्न- बर्कले के प्रमुख दार्शनिक विचारों का वर्णन कीजिये।
2- वैकल्पिक प्रश्नपत्र – समसामयिक भारतीय दर्शन में नैतिक समस्याएँ ।
प्रश्न- स्वामी विवेकानन्द के कर्म सम्बंधी विचारों की विवेचना कीजिये।
अथवा
प्रश्न- स्वामी विवेकानन्द ने आत्मा के बारे में क्या कहा है? लिखिए।
उपरोक्त प्रश्नो में से किसी एक का का उत्तर लिखकर उसकी पीडीएफ बनाकर भेजें।
बी ए 6th सेमेस्टर के दर्शनशास्त्र के विद्यार्थियो हेतु असाइनमेंट इस प्रकार है-
पेपर प्रथम- जैन धर्म
प्रश्न- जैन धर्म के प्रमुख सिद्धन्त क्या हैं? श्वेतांबर और दिगम्बर सम्प्रदाय के बारे में संक्षिप्त में लिखें ।
अथवा
प्रश्न- जैन धर्म के प्रतीक चिन्ह और उनके 24 तीर्थंकरों के बारे में विस्तार से लिखिए।
बी ए 6th सेमेस्टर स्किल सेक का असाइनमेंट ईस प्रकार है-
प्रश्न- मूल्यों की वैदिक व्यवस्था क्या थी? लिखिए।
अथवा
प्रश्न- आश्रम व्यवस्था के बारे में विस्तार पूर्वक लिखिए।
बी ए 6th सेमेस्टर जेनरिक का असाइनमेंट इस प्रकार है,-
प्रश्न- अम्बेडकर के राजनैतिक विचारों का वर्णन कीजिये।
अथवा
प्रश्न- अंबेडकर द्वारा भारतीय दर्शन की व्याख्या क्या की गई है?
बी ए प्रथम सेमेस्टर का असाइनमेंट इस प्रकार है-
प्रथम प्रश्नपत्र –
प्रश्न- सांख्य दर्शन में वर्णित सत्कार्यवाद के सिद्धांत की विवेचना कीजिये।
अथवा
प्रश्न- चार्वाक दर्शन के अनुसार प्रमाण मीमांसा पर टिप्पणी लिखे।
पेपर- द्वितीय
प्रश्न- नीतिशाष्त्र को पारिभाषित करो।
अथवा
प्रश्न- नीतीशाष्त्र की उपयोगिता का वर्णन करो।
उपरोक्त समस्त सेमेस्टर के विद्यार्थियों को बताया कि सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थी अपना असाइनमेंट डॉ मनोज कुमार तथा चतुर्थ और छठे सेमेस्टर के विद्यार्थी डॉ अमित कुमार जायसवाल के पास जमा करे।
Discussion about this post