posted on : अप्रैल 1, 2022 9:35 अपराह्न
कोटद्वार (गौरव गोदियाल)। बेस चिकित्सालय कोटद्वार से जुड़े कई डॉक्टर्स घर पर मरीजों को नहीं देखने का हवाला देकर एनपीए (नॉन प्रैक्टिस अलाउंस) उठाकर मरीजों व सरकार के साथ धोखा कर रहे हैं। हकीकत ये है कि नियमों को लांघकर डॉक्टर अस्पताल के आसपास क्लिनिक और घरों में रोगियों की जांच के नाम पर फीस वसूल रहे हैं। नियम है कि एनपीए भत्ता लेने वाले रोगियों से फीस नहीं ले सकते।
सूत्रों के अनुसार अस्पताल की ओपीडी में जो भी मरीज अपने को दिखाने जाता है उन्हें ढंग से नहीं देखा जाता है और कहा जाता है कि शाम को घर पर दिखाओ । यदि मरीज घर पर दिखाने लायक सामर्थ्य रखता है तो उसे ऑपरेशन की डेट भी जल्दी मिल जाती है और जो लोग घर पर नहीं दिखा पाते हैं वह दर-दर भटकने के लिए मजबूर हो जाते हैं । सबसे अधिक लोग सर्जन से परेशान हैं ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब हम अपने को दिखाने सरकारी अस्पताल की ओपीडी में जाते हैं तो डॉक्टर सही तरह से चेकअप नही करते हैं । जब इस संबंध में बेस चिकित्सालय के मुख्य अधीक्षक डॉ. आदित्य तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं है और ना ही मेरे पास कोई लिखित शिकायत आई है । यदि शिकायत आती है तो जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।