गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जल जीवन मिशन की योजनाओं को जल्द पूरा करने पर जोर दिया है। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने जल जीवन मिशन की भौतिक प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को 75 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण वाली योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने को कहा।
उन्होंने जनपद में जल जीवन मिशन की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए शेष कार्यों को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए। शासन स्तर पर लंबित योजनाओं को लेकर अधिकारियों को पत्राचार कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों को वन विभाग या अन्य विभाग के सहयोग से बनने वाली योजनाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाने पर बल दिया गया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं के लंबित प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने पर बल देते हुए कहा कि पेयजल जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी।
जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार सैनी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जनपद में प्रस्तावित 1241 में से 1134 योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अभी भी 107 योजनाओं का निर्माण कार्य विभिन्न स्तरों पर गतिमान है। उन्होंने बताया कि हर घर जल प्रमाणीकरण के तहत जनपद के 1113 गांवों में 696 प्रमाणीकरण पूर्ण कर लिए गए हैं। बैठक में परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, एसडीओ जुगल किशोर, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता राजेश सिंह समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


