हरिद्वार : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा प्रबंधन में मीडिया की भूमिका विषयक पर एक कार्यशाला का आयोजन मेला नियंत्रण भवन के सभागार में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन में मीडिया की भूमिका विषय पर कार्यशाला आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपदा से पहले, आपदा के दौरान व आपदा के बाद मीडिया एंव प्रशासन की भूमिका व कमियों के बारे चर्चा करना है।
उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान सही जानकारी व समयबद्धता सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि सही व सटीक जानकारियां जनता तक उपलब्ध कराने में समाचार पत्र, आउटलेट, रेडियो, टेलीविजन, आदि आपदा की प्रकृति, निकासी प्रक्रियाओं, सुरक्षा दिशा-निर्देशों, आपातकालीन संपर्क जानकारी और उपलब्ध संसाधनों के बारे में महत्वपूर्ण अपडेट प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और भ्रामक व गलत जानकारियों के खण्डन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विश्वसनीय जानकारी प्रदान करके, मीडिया व्यक्तियों को सूचित निर्णय लेने और खुद को और अपने समुदायों की सुरक्षा के लिए उचित कार्रवाई करने में मदद करता है साथ ही उन्होंने कह की आपदा प्रबंधन और मीडिया को आपसी समन्वय के साथ काम करना चाहिए। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आपदाओं के दौरान मीडिया की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूिमका होती है, जिसमें से विशेष भूमिका है कि जनता को समय पर और सटीक जानकारी प्रदान करना।
आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने कार्यशाला के संचालन के दौरान राज्य में आपदा प्रबंधन कब लागू हुआ ,राज्य सलाहकार समिति में कौन कौन सदस्य है और आपदा प्रबंधन एक्ट के नियम एवं कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न एनडीआरएफ ओर एसडीआरएफ विशेषज्ञों ने आपदा में मीडिया की भूमिका बचाव व किस तरह से विश्वसनीय जानकारियों से लोगों को भयभीत होने से बचाया जाये सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की । इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार एवं छायाकार बन्धु उपस्थित थे।


