posted on : अक्टूबर 22, 2024 5:03 अपराह्न
बागेश्वर : मंगलवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट का औचक निरीक्षण किया। अचानक डीएम को परिसर में देखकर वहां उपस्थित चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी के निरीक्षण में पांच चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित प्रचार-प्रसार सामग्री अस्त-व्यस्त पाए जाने पर बीपीएम को कड़ी फटकार लगाते हुए जबाव तलब किया। साथ ही चिकित्सालय में व्याप्त गंदगी पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाने की हिदायत दी।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट का औचक निरीक्षण किया। अचानक जिलाधिकारी को देखकर वहां स्टाफ में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। जिसमें पांच डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। डॉक्टरों की अनुपस्थिति की जानकारी प्राप्त करने पर पांच चिकित्सक बिना आवेदन के अनुपस्थित चल रहे हैं जिस पर उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए अनुपस्थित चिकित्सकों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभिन्न योजनाओं की प्रचार सामग्री अस्त-व्यस्त रूप में मिली। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर को कड़ी फटकार लगाते हुए एमओआईसी को सम्बंधित का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। साथ ही प्रचार सामग्री को व्यवस्थित रूप से रखने को कहा। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय परिसर व शौचालय में गंदगी मिली।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। तथा इधर उधर बिखरी सामग्री को उचित स्थान पर रखने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में अग्निशमन उपकरणों के निरीक्षण में बाहर स्थापित कुछ उपकरण कालातीत मिले। जिलाधिकारी ने अग्निशमन उपकरण को क्रियायशील रखने और कालातीत उपकरणों को बदलने के निर्देश दिए। डीएम ने चिकित्सालय परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए परस्पर रिकार्डिंग करने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी चिकित्सालय के सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों से भी मिले और उनका हालचाल जाना। जिलाधिकारी ने बाल रोग विशेष,दन्त रोग चिकित्सक,अंधता निवारण कक्ष,दवा वितरण,एक्सरे कक्ष,आपातकालीन कक्ष में आवश्यक व्यवस्थाओं और सुविधाओं की पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान डॉ अनुभा, डॉ अभिलाष भी उपस्थित रहे।