-युवा कल्याण और खेल विभाग ने गांव में खेल सुविधाओं के विकास कार्य किया शुरू
-गांव में बनाया जा रहा बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोट, सप्ताह में दो दिन दिया जाएगा योग का प्रशिक्षण
गोपेश्वर (चमोली)। मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट में ग्राम्य विकास के साथ ही खेलों को लेकर युवाओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास शुरु कर दिए गए हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान के संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में खेल के लिए सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। जिसके तहत युवा कल्याण विभाग और खेल विभाग की ओर से सारकोट गांव में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोट का निर्माण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट में मुख्यमंत्री के निर्देश पर सारकोट गांव में फिट इंडिया अभियान के तहत ग्रामीणों के उपयोग के लिए खेलों की सुविधा का विकास किया जा रहा है। जिसके लिए गांव में युवा कल्याण और खेल विभाग की ओर से निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही यहां बास्केट बॉल और वालीबॉल के प्रशिक्षण के लिये राजकीय इंटर कॉलेज में तैनात शारीरिक शिक्षा के शिक्षक को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ग्रामीणों के शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग की ओर से गांव में सप्ताह में दो दिन योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही गांव के विकास के लिये कृषि, उद्यान, उद्योग विभाग के साथ अन्य विभागों की ओर से भी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।


