देहरादून: उत्तराखंड में मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे ज्यादा 21 विभाग अपने पास रखे हैं. वहीं वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को 8 विभाग मिले है. कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल की बात करें तो उन्हें 5 विभागों को जिम्मेदारी दी गई है.
गृह विभाग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास ही रखा है. इसके अलावा मंत्रीपरिषद, कार्मिक एवं सर्तकता, सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, नियोजन, राज्य संपत्ति, राजस्व, सूचना, पेयजल, औद्योगिक विकास खनन, औद्योगिक विकास, श्रम, सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, ऊर्चा, आयुष और आयुष शिक्षा, आबकारी, आपदा प्रबंधन और नागारिक उड्डयन जैसे विभाग अपने पास रखे है.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को पूर्व की सरकार की तरह लोक निर्माण विभाग, पर्यटक, संस्कृति, पंचायती राज और सिंचाई विभाग की जिम्मेदार दी है.
कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल इस सरकार में पहली बार मंत्री बने है. उन्हें वित्त, शहरी विकास, संसदीय कार्य, पुनगर्ठन और जनगणन मंत्री बनाया गया है.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को स्वास्थ्य विभाग की अहम जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा विभाग की धन सिंह रावत पास ही है.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को इस बार वन विभाग की अहम जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही भाषा, निर्वाचन और तकनीकि शिक्षा भी सुबोध के पास ही हैं. पूर्व की सरकार में वन विभाग हरक सिंह रावत के पास था और सुबोध उनियाल के पास कृषि मंत्रायलय था.
कैबिनेट मंत्री सुबोध रेखा आर्य को महिला संशक्तिकरण और बाल विकास के साथ-साथ खाघ, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त, खेल एवं युवा कल्याण मंत्रायल मिला हैं.