posted on : अप्रैल 9, 2023 5:45 अपराह्न
कोटद्वार। श्री श्याम महोत्सव की शुरुआत शनिवार को सुबह भव्य शोभायात्रा के साथ हुई । शोभा यात्रा बुद्धा पार्क से प्रारंभ होकर बद्रीनाथ मार्ग, झंडा चौक, नजीबाबाद रोड से होते हुए कौडिया स्थित जेके फार्म पर समाप्त हुई । जिसके बाद रात्रि में आयोजित कार्यक्रम का आरंभ प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण व मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने संयुक्त रूप से किया। तत्पश्चात पानीपत से आये मुख्य पुजारी देवेंद्र पुजारी और समिति सदस्यों ने सामूहिक रूप से बाबा की जोत प्रज्ज्वलित की। महोत्सव में बरेली से पधारे राम श्याम, पानीपत से पधारे साहिल शर्मा और बिजनौर से पधारी आकांशा मित्तल आदि भजन गायकों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन गायकों की हारा हूं बाबा-बस तुझ पे भरोसा है.., तू किरपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा, दीनानाथ मेरी बात, छानी कोनी तेरे से, प्रस्तुतियों पर उपस्थित लोग झूमते नजर आए । कार्यक्रम में संजय मित्तल, रामानंद अग्रवाल, वाचस्पति दीक्षित, राजीव गोयल, नरेश अग्रवाल, सुमित सिंघल, अनूप बंसल, मनोज कंसल और नवीन गुप्ता सहित अन्य भक्तजन मौजूद रहे।


