देहरादून : कोरोना के कारण लाॅकडाउन में फंसे लोगों को वापस लाने का काम तेजी से चल रहा है। अब तक देश के विभिन्न स्थानों से लगभग 8300 लोगों को सकुशल उत्तराखण्ड लाया गया है। उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ लगातार इस काम को अंजाम देने में जुटे हैं। पुलिस की मानें तो धीरे-धीरे सभी राज्यों से समन्वय कर रहे हैं।
चंडीगढ़ से लगभग 3500 प्रवासियों को लाने के बाद अब गुरुग्राम में फंसे 2500-3000 लोगों को लाने की शुरूआत हो रही है। गुरुग्राम में फंसे लोगों को लाने के लिए उत्तराखंड परिवहन की बसें रवाना हो गई हैं। सभी को वापस लाने के बाद सीधे उनके जिलों में पहुंचाया जाएगा। जहां मेडिकल परीक्षण के बाद गांव भेज दिया जाएगा। गांव में इन लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा।
Discussion about this post