देहरादून : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर देश में लगाये गये लॉकडाउन के चलते गुरु गोरखनाथ के प्रकटोत्सव को सादगी से घरो में दीप जलाकर मनाया जा रहा है. श्री योगी नाथ समाज सेवा समिति उत्तराखंड के अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन सुभाष चन्द योगी ने वैशाख शुक्ला पूर्णिमा भगवान गोरखनाथ प्रकटोत्सव की सभी देश एवं प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी. सुभाष योगी ने कहा कि सोशल डिस्टेंस बनाकर सभी लोग अपने घरो में दीपक जलाकर गुरु गोरखनाथ के प्रकटोत्सव को मनायें. भगवान गोरखनाथ इस भीषण महामारी से मुक्ति दिलायेगे. भगवान गोरखनाथ की आराधना कर संसार को इस महामारी से बचाने की प्रार्थना करें.
अध्यक्ष सुभाष योगी ने कहा कि गुरु गोरखनाथ जयंती पर संकल्प ले कि हमे अपने आस पडोस में गरीब एवं जरूरतमंद लोगो की मदद करनी है और इस भीषण महामारी को हराना है. साथ ही सुभाष योगी ने कहा कि गुरु का जीवन में बहुत ही अधिक महत्व है चाहे वो लोग सांसारिक हो चाहे सन्यासी गुरु सबको बनाना चाहिए. गुरु का महत्व इसी बात से लगाया जा सकता है कि भगवान ने जितने भी अवतार लिए उन्होंने भी गुरु का रूप ही धारण किया है. भगवान शिव ने गुरु गोरखनाथ के रूप में जन्म लिया था. भगवन गुरु गोरखनाथ के प्रकटोत्सव पर दीपक जलाकर अपनी छतो पर रखे.
सुभाष योगी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी में लॉकडाउन का पालन करें एवं सोशल डिस्टेंस बनाकर रखे, अपने घरो मे रहकर जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाए और अपने आस पास मजदूर गरीब असहाय की मदद करके देश सेवा मे अपना योगदान दे. कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए हमे एक जुट होकर देश का साथ देना है और लॉकडाउन का पालन करें, जरूरी काम होने पर ही घरो से निकले . कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव ही आपकी सुरक्षा है. अपनों घरो में रहे सुरक्षित रहें .
Discussion about this post