ऋषिकेश : कोरोना वायरस उत्तराखंड से आज राहत वाली खबर नहीं है। उत्तराखण्ड राज्य में 01 नया मामला सामने आया हैं। जिसके बाद उत्तराखंड राज्य में अब कुल मामले बढ़कर 52 हो गए हैं। ऋषिकेश एम्स से एक बार फिर बड़ी खबर आ रही है। जी हां ऋषिकेश में एक और मरीज में कोरोना की पुष्टि होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार 56 वर्षीय महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिससे एक बार फिर हड़कंप मच गया है। बीते दिन एम्स के कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी जिसके बाद एक और मामला सामने आ गया है।
पहला कोरोना मरीज बापू ग्राम का निवासी था जिसके बाद इलाका सील कर दिया गया है और हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। बता दें कि उत्तराखंड में मरीजों का आंकड़ा 52 पहुंच गया है। हालांकि आधे से ज्यादा मरीज ठीक हो कर घर चले गए हैं। जानकारी मिली है कि ये महिला बरेली से आई थी और एम्स से पहले हल्द्वानी में एडमिट थी हालात में सुधार न होने पर एम्स लाया गया था।
कोरोना मरीज महिला नैनीताल की रहने वाली है और ऋषिकेश एम्स में 22 अप्रैल को अपने दिमाग का इलाज कराने के लिए आई थी जो की एम्स में भर्ती हुयी थी। इनका ब्लड सैंपल लिया गया था जहां महिला में कोरोना की पुष्टि होने की खबर है।



Discussion about this post