कोटद्वार । कोटद्वार नगर से कुछ ही दूरी पर सनेह छेत्र के जंगलो में प्राचीन सिद्धबाबा मंदिर परिसर के निकट धौड़ के पेड़ से नायलॉन की रस्सी से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दिन में सूचना मिली कि स्काई ब्लू जीन्स व लाल शर्ट पहने कपड़ों में एक युवक का शव सनेह के जंगल मे लटका मिला है। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पेड़ से नीचे उतारा ।शव को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार की मोर्चरी में रखवा कर सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है । मृतक की शिनाख्त सर्वेश पुत्र मोहन सिंह , उम्र 16 साल , निवासी – ग्राम बावन सराय , थाना – नगीना देहात , (बिजनौर , उ.प्र.) के रूप में हुई है , मृतक कक्षा 09 में पढ़ता था , मृत्यु के कारणों का पता नहीं लग पाया है ।


