कोटद्वार । नगर निगम के कुछ पार्षदों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर लाॅकडाउन के दौरान आये दो माह का बिजली व पानी का बिल माफ करने की मांग की है।
मंगलवार को सभी पार्षदों ने सौरव नौडियाल की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में कहा कि लाॅकडाउन का सबसे ज्यादा असर ध्याडी, मजदूरी वालों पर पडा है । जोकि रोज कमाकर रोज खाने वाले होते है । लॉकडाउन के कारण यह लोग घरों में बैठे हुए हैं। पहले से बचाए पैसों से ही यह लोग अपने घर परिवार को चला रहे हैं। ऐसे लोगों के आर्थिक संकट को देखते हुए सरकार को दो माह का बिजली व पानी का बिल माफ कर देना चाहिए। इस मौके पर पार्षद कमल नेगी, अनिल नेगी आदि मौजूद रहे।



Discussion about this post