posted on : जनवरी 15, 2025 10:21 अपराह्न
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के वार्ड नम्बर – 8, गोविंद नगर से पूर्व प्रधान सुनीता देवी मैदान में है और उन्हें जनता का अपार प्यार व समर्थन मिलता दिख रहा है। पूर्व प्रधान सुनीता देवी व उनकी टीम द्वारा वार्ड 8, गोविंद नगर में डोर टू डोर जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की जा रही है। बता दें कि सुनीता देवी ने अपने पंद्रह सालों के प्रधानी कार्यकाल में बहुत ही सरहानीय कार्य किये गये। जिसको लेकर आमजन में उनकी अलग छाप बनी है, उनके द्वारा सीसी मार्ग सहित अन्य कई जनहित योजनाओं पर कार्य किये गये हैं। ओर अब वह जनता के बीच जा रहे तो उन्हें जनता का बड़ा समर्थन मिल रहा है। पूर्व प्रधान सुनीता देवी ने बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से लगातार जनता के बीच रहकर क्षेत्र की हर समस्या के समाधान का प्रयास करती रहती है। उन्हीं कार्यों की वजह से आज जनता उनके साथ है, ओर जनता का प्यार निश्चित तौर पर उनकी जीत की राह को आसान करेगा।


