posted on : अक्टूबर 7, 2024 4:48 अपराह्न
कोटद्वार । जिला कांग्रेस कोटद्वार के अध्यक्ष विनोद डबराल की अगुआई में कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित होकर प्रदेश सरकार द्वारा तीलू रौतेली चौक के स्थान पर घंटाघर बनाने के प्रयास के विरोध में प्रदर्शन करते हुए तहसील कोटद्वार पहुंचे और महामहिम राज्यपाल को उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया कि गढ़वाल के जनमानस की मांग पर नगर निगम कोटद्वार के बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव के आधार पर नजीबाबाद चौराहे का उत्तराखंड की महान बीरांगना बीरवाला तीलू रौतेली चौक नाम दिया गया और निकट ही प्रतिमा स्थापित की गई, जबकि प्रतिमा चौराहे के बीच स्थापित होनी चाहिए थी।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत विगत 10 बर्षो में विकास कार्यों लालढांग- चिलरखाल मोटरमार्ग, केंद्रीय विद्यालय, पर्यटन नगरी कण्वाश्रम, क्षतिग्रस्त पुलों के निर्माण में नाकाम भाजपा सरकार अब मातृशक्ति के सशक्तिकरण और शौर्य गाथाओं की प्रतीक बीरांगना तीलू रौतेली के नाम पर बने चौक का स्थित्व मिटाते हुए घंटाघर बनाकर उत्तराखण्ड की जनभावनाओं का निरादर करने के लिए तत्पर दिखती है, महामहिम राज्यपाल से मांग की गई कि सरकार को घंटाघर को कोटद्वार में ही अन्यत्र स्थापित करने हेतु निर्देशित करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी चरण बद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।


