posted on : अप्रैल 10, 2023 5:11 अपराह्न
कोटद्वार। स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी का घमण्डपुर कोटद्वार में शराब की दुकान न खोले जाने के लिए आंदोलित महिलाओं के बीच विवादास्पद बयान कि कोटद्वार महानगर महापौर ने एनओसी देकर शराब की दुकान खुलवाई को लेकर महापौर हेमलता नेगी एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में कांग्रेसी भारी संख्या में वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए आन्दोलित महिलाओं के बीच पहुंचे और वर्तमान बीजेपी सरकार एवं विधायिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन के साथ उनके इस्तीफे की मांग की। इस अवसर पर मेयर हेमलता नेगी ने कहा कि माननीय विधायिका का बयान हास्यास्पद के साथ जनता को गुमराह करने वाला है, मैंने शराब की दुकान खोलने की कोई एनओसी नही दी है और नही यह कोई प्रक्रिया है। यदि मेरे द्वारा जारी कोई एनओसी उपलब्ध होगी तो मैं तत्काल इस्तीफा दे दूंगी, अन्यत: विधायिका सत्यता दें।
वहीं पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सरकार, शासन- प्रशासन के जरिए आबकारी विभाग से प्रक्रिया कराता है न कि नगर निगम, विधायिका को जानकारी दुरस्त कर दुष्प्रचार से बचना चाहिए।इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल, संजय मित्तल, अमित राज सिंह, विजय रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, बलबीर सिंह रावत, गीता नेगी, सुनीता बिष्ट, बिनीता भारती, रूपेंद्र सिंह नेगी, भारत सिंह नेगी, अनिल चौधरी, अनिल रतूड़ी, सुवेग जोशी, महाबीर सिंह रावत, दलीप सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, राजेन्द्र कुमार, विवेक शाह, शुधाशु नेगी, राजा आर्य, कृपाल सिंह नेगी आदि सेकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।


