posted on : अगस्त 7, 2021 6:27 अपराह्न
कोटद्वार । नगर निगम के कांग्रेस एवं निर्दलीय पार्षदों की आयोजित बैठक मे नगर निगम के खाते से लगभग 23 लाख रुपए की धनराशि का गबन को लेकर आक्रोष प्रकट किया गया तथा भाजपा पार्षदों के द्वारा महापौर पर वित्तीय अनियमितता के आरोपो की घोर भर्त्सना की गयी है। नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में पार्षदों ने कहा कि वर्तमान में नगर निगम बन जाने के बाद से भाजपा सरकार ने महापौर की वित्तीय पावर समाप्त कर दी है, लेकिन भाजपा पार्षद जानबूझकर महापौर की छवि को धूमिल करने का प्रयास करते हुए वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं, पार्षदों ने कहा कि नगर निगम के खाते से निकाली गयी धनराशि के आरोपियों की जांच के लिए प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सचिव शहरी विकास मंत्री व सचिव शहरी विकास को भी ज्ञापन भेजा जा रहा है, पार्षदों ने कहा नगर निगम में किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पार्षदों ने भाजपा पार्षदों पर जानकारी न होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बगैर जानकारी के एक दूसरे पर लांछन लगाना ठीक नहीं है, जब तक आरोपियों की पहचान नही होती तब तक कांग्रेस एवं निर्दलीय पार्षद चुप नहीं बैठेंगे। इस मौके पर नीम अहमद,विपिन डोबरियाल, प्रवेंद्र सिंह रावत, अनिल नेगी, गींदी दास, सूरज प्रसाद कांति, सोनिया नेगी, आशा चौहान, विजेता रावत, वीना नेगी, रोहणी देवी, अनिल रावत, अंजूम सवा, अमित नेगी, कुलदीप कांबोज, सुखपाल शाह, विवेक शाह, राकेश बिष्ट, जगदीश मेहरा, कविता मित्तल, अनिता मल्होत्रा, पिकी रावत, हरीश नेगी आदि मौजूद रहे।


