गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आपदा राहत तथा पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया है। आपदा राहत और विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम तिवारी ने कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशो के क्रम में जनपद आपदा व पुनर्निर्माण संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया है। उन्होंने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी निर्धारित समायावधि में उपलब्ध कराने को कहा है।
डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को आपदा प्रभावितों को दी जाने वाली अहेतुक राशि का समय से वितरण करने पर बल देते हुए आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधारीकरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए रेखीय विभागों को कार्यों में तेजी लाने और वर्तमान स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में सक्षम अधिकारियों को समय-सयम पर चिकित्सालयों का निरीक्षण करने और व्यवस्थाओं को परखने के की बात कही। वन विभाग के साथ मिलकर नगर पालिका और जिला पंचायतों को जनपद में आवारा गौवंश और बंदरों को लेकर नियमानुसार करवाई करने के भी निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता को निर्देशित करते हुए डीएम ने जनपद में नकली दवाइयों की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर नियमित दवाई की दुकानों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। सड़क संबंधी विभागों को सड़कों गड्ढा मुक्त करने को लेकर कार्रवाई में तेजी लाने और रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया। जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को जल जीवन मिशन को लेकर आ रही शिकायतों का तत्काल समाधान करने पर भी बल दिया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, उप जिलाधिकारी अबरार अहमद, आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।


