posted on : अगस्त 23, 2024 6:02 अपराह्न
कोटद्वार । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थानीय इकाई ने कोटद्वार नगर निगम की ज्वलंत समस्याओं का निस्तारण न होने पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष के लिए ज्ञापन प्रेषित किया है । ज्ञापन में कहा गया है कि कोटद्वार नगर निगम में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। इन समस्याओं में मालनपुल का अभी तक नहीं बन पाना, स्टील फैक्ट्रियों को आबादी के बीच बसाना, भाबर क्षेत्र की नहरों का समय पर सफाई न होना, लालढ़ांग-चिलरखाल मोटर मार्ग का अब तक न बनना व निगम क्षेत्र में सिटी बस का संचालन न होने सहित कई समस्याएं शामिल हैं। नगर निगम बनने के बाद क्षेत्रीय लोगों को उचित सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में एनएस नेगी, आरएमएस वर्मा, विमला देवी, बचन सिंह, गजे सिंह, वीरेंद्र सिंह, मदन सिंह, कमलजीत सिंह, उमेश नौटियाल और जगदीश आदि शामिल थे।