posted on : अगस्त 6, 2021 4:45 अपराह्न
कोटद्वार । स्वच्छता अभियान सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार को डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में परिसर में फैली हुई गाजर घास का उन्मूलन किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर किशोर चौहान ने कहा कि गाजर घास पर्यावरण के लिए घातक है इससे मनुष्य को अनेक बीमारियां होती है अतः गाजर घास उन्मूलन इसके बीज बनने से पहले करना अनिवार्य है जिससे दोबारा यह घास उस जमीन पर ना पनप सके । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने मास्क पहनकर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया । स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय के कर्मचारी लीला देवी, दिनेश एवं स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।


