posted on : अगस्त 7, 2021 7:08 अपराह्न
हरिद्वार । नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार जगदीश लाल ने अवगत कराया कि सचिव उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून के पत्र संख्या 414 दिनांक 30 जुलाई, 2021 के क्रम में जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेशानुसार रविवार दिनांक 08 अगस्त 2021 को प्रथम पाली में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक सहायक अध्यापक (एल0टी0) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन हरिद्वार नगर के – राजकीय कन्या इण्टर कालेज ज्वालापुर, निकट रेलवे फाटक ज्वालापुर, हरिद्वार, पन्नालाल भल्ला म्यु0इण्टर कालेज हरिद्वार, डा0 हरिराम आर्य इण्टर कालेज मायापुर हरिद्वार, ज्वालापुर इण्टर कालेज, ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने ज्वालापुर हरिद्वार, आनन्दमयी सेवा सदन म्युनिसिपल महिला इण्टर कालेज हरिद्वार, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज मायापुर हरिद्वार, शिक्षा मन्दिर तरूण हिमालय इण्टर कालेज, शिवलोक सेक्टर-1, रानीपुर भेल हरिद्वार, राष्ट्रीय इण्टर कालेज सीतापुर हरिद्वार, शिवडेल पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर हरिद्वार, श्रीमती शकुन्तला शास्त्री स्मारक महिला इण्टर कालेज सतीकुण्ड कनखल हरिद्वार, श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल लक्सर रोड जगजीतपुर, हरिद्वार में किया जाएगा।
उक्त परीक्षा को निर्विघ्न, नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा परीक्षा केन्द्र पर विधि एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्रों एवं उनके आस-पास की 100 मीटर की परिधि में नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा धारा 144 लागू की गयी है। हरिद्वार नगर क्षेत्र के उक्त परीक्षा केन्द्रों के आस-पास की 100 मीटर की सीमा के अन्तर्गत बिना पूर्वानुमति के कोई सार्वजनिक सभा/व्यक्तिगत समूह के रूप में एकत्रित नहीं होंगे तथा कोई जुलूस /धरना/प्रदर्शन आदि नहीं करेंगे। उक्त प्रतिबंध दिनांक 08 अगस्त 2021 को परीक्षा की समाप्ति तक उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों एवं उसके आस-पास की 100 मीटर की परिधि के क्षेत्रान्तर्गत लागू होंगे। उक्त आदेशों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन, भारतीय दंड संहिता की धारा 1860 की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।


