posted on : जनवरी 25, 2024 6:12 अपराह्न
हरिद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के आवास पहुंचकर उनके पिताश्री पूर्व विधायक राजा नरेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन सहित परिजनों को सांत्वना देते हुये ढांढस बधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने की कामना करते हुये परिजनों को यह दारूण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि विगत सोमवार को राजा नरेन्द्र सिंह का निधन हो गया था। राजा नरेन्द्र सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता, अरविन्द गौतम आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।