- पुलिस अधीक्षक अजय गणपति की अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु नई पहल
- पुलिस कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य, तनाव प्रबन्धन एवं उपचार हेतु तैयार की गयी कार्य योजना
चम्पावत : मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा चलाये जा रहे फिट उत्तराखंड मूवमेन्ट के क्रम में जनपद चम्पावत मे पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति की पहल में जनपद चम्पावत में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु तीन चरणों में फिटनेस अभियान एवं तवान प्रबन्धन से सम्बन्धित कार्ययोजना तैयार की गयी-
प्रथम चरण – ऐसे पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण जो स्वस्थ्य है तथा उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाय रखने हेतु समय-समय पर पीटी, परेड, योग-प्राणायाम अन्य शारीरिक क्रियाकलाप के माध्यम से उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने हेतु पुलिस लाईन चम्पावत में अभ्यास/कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें तथा सभी थानों में सप्ताह में 01 दिवस शारीरिक क्रियाकलाप/योग प्रणायाम व अन्य शारीरिक क्रियाकलाप कराये जायेगे साथ ही प्रत्येक माह सबसे फिट पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत कर उन्हे बेहतर स्वास्थ्य बनाये रखने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
द्वितीय चरण – ऐसे पुलिस अधिकारी/कर्मचारिगण जिनका बी0एम0आई0 असन्तुलित है या जो गैर संचारी रोगों या जिनका शूगर लेवल/कॉलेस्ट्रॉल/बीपी/थाईराइड/यूरिक एसिड बड़ा हुआ है, उनके स्वास्थ चैकअप हेतु प्रत्येक माह में मेडिकल कैम्प का आयोजन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण तथा नियमित नेत्र परीक्षण कराया जायेगा साथ ही प्रत्येक 06 माह में सुपर स्पेश्लिष्ट डाक्टरों के साथ समन्वय स्थापित कर मेडिकल कैम्पों के माध्यम से सभी जवानों की उचित जॉच, इलाज तथा परामर्श कर उपचार कराया जायेगा।
तृतीय चरण – ऐसे पुलिस अधिकारी/कर्मचारिगण जो कि अधिक बीमार/दुर्घटनाग्रस्त/घायल/ उपचाराधीन है उनका क्षेत्राधिकारी कार्यालय के माध्यम से मॉनिटर किया जायेगा । साथ ही सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण तथा उसके चिकित्सकों से भी समय-समय पर परामर्श लिया जायेगा। पुलिस कर्मियों के उपचार के दौरान इलाज कराये जाने पर असमर्थ होने की परिस्थिति में सम्बन्धित को जीवन रक्षक निधि से सहायता राशि दिलायी जायेगी ताकि सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को बेहतर इलाज दिलाया जा सके।


