चमोली । चमोली जिले के दशोली विकास खंड के ठेली गांव में शुक्रवार की रात्रि को जंगल में भीषण आग लग गई। हवा के कारण आग बेकाबू हो गई लेकिन ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जंगल में लगी भीषण आग पर काबू पाया और सैकड़ों हेक्टेयर में फैले चीड़, बांज, बुरांश के मिश्रित जंगल को जलने से बचा लिया। पड़ोसी गांवों से फैली आग के कारण संरक्षित जंगल आग की चपेट में आ गया था, जिसे ग्रामीणों के सामूहिक प्रयासों से बचा लिया।

क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल रावत ने बताया कि शुक्रवार देर रात सांगेठा तोक में ठेली गांव के जंगल में लगी आग पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग बुझाने के लिए वे जंगल में ही डटे रहे। ग्रामीणों के सामूहिक प्रयासों से लगभग 60 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले चीड़ बांज, बुरांश के मिश्रित जंगल को जलने से बचा लिया गया।
बताया कि ग्रामीण रात्रि में ही आग को बुझाने के लिए जंगल की ओर दौड़ पडे़ लेकिन जैसे ही वे आग बुझाते फिर तेज हवा चलने के कारण आग फिर सुलग जाती। इस तरह ग्रामीणों को आग पर काबू पाने में पूरे दो से तीन घण्टे लग गए। आग बुझाने में करीब चालीस से अधिक लोग शामिल थे। इस काम में ग्रामीणों को वन विभाग का सहयोग भी मिला। आग बुझाने वालों में नवयुवक संघ अध्यक्ष धीरज सिंह, उपाध्यक्ष संदीप रावत, सह सचिव अंकित रावत, बलबीर रावत, जसपाल रावत, धनवीर रावत, मनोज रावत, अमित रावत, ईशु, प्रमोद, विनय, अमित, राजेश रावत आदि शामिल थे।



Discussion about this post