यूजीसी और सरकार की गाइडलाइन आने के बाद होंगी परीक्षाएं
उमुविवि की परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन मीटिंग में लिए गए निर्णय
कर्णप्रयाग (चमोली)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के तहत अध्ययनरत पीजी और यूजी के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं यूजीसी तथा सरकार की गाइडलाइन आने के बाद आयोजित की जाएंगी। साथ ही पीजी और यूजी की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया एक जुलाई के बाद शुरू होंगी। सभी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।
मंगलवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालयों के सभी अध्ययन केंद्रों की ऑनलाइन मीटिंग के बाद कर्णप्रयाग स्नातकोत्तर महाविद्यालय केंद्र के समन्वयक डा. आरसी भट्ट ने बताया कि मीटिंग में छह जुलाई से प्रस्तावित परीक्षाओं पर चर्चा की गई।
ऑनलाइन मीटिंग में विश्वविद्यालय के कुलपति डा. ओमप्रकाश सिंह, कुल सचिव डा. रावत, परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत आदि ने बताया कि परीक्षाएं यूजीसी और सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक की आयोजित होंगी। जबकि परीक्षाएं केवल पीजी और यूजी के अंतिम वर्ष की होंगी। साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षाओं की कार्यशालाएं ऑनलाइन आयोजित होंगी।
डा. आरसी भट्ट ने बताया कि चालू सत्र में प्रवेश लेने वाले पीजी और डिप्लोमा के छात्र-छात्राओं के लिए सेमेस्टर सिस्टम लागू होगा। जबकि प्रवेश के लिए रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर, आधार नंबर और ईमेल आईडी आवश्यक है।



Discussion about this post