गोपेश्वर (चमोली)। सोमवार को 26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारक दिवस से पूर्व यातायात पुलिस ने रैली निकाल कर आम जनता को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया।
सोमवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में यातायात पुलिस के जवानों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ गोपेश्वर बस स्टेशन से मंदिर मार्ग तक रैली निकाल कर आम जनमानस को नशे के प्रति जागरूक किया गया।
उपनिरीक्षक एलएम जखमोला ने कहा कि आज युवाओं ने सबसे ज्यादा नशे का दुष्प्रभाव देखा जा रहा है जो समाज के हित में नहीं है। कहा कि नशे के कारण ही सबसे ज्यादा दुर्घटनाओं के साथ ही अपराध की घटनाऐं सामने आ रही है। कहा कि अभिभावकों को भी चाहिए कि वे अपने पाल्यों पर ध्यान दें तथा नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर एसआई एलएम जखमोला, जेएस राणा, भूपेंद्र सिंह आदि शामिल थे।



Discussion about this post