posted on : जून 23, 2020 6:18 अपराह्न
थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली में मंगलवार को एक बैल घास चरते हुए नदी में जा गिरा जिसकी सूचना थराली पुलिस थाने को मिली। जिस पर पुलिस व पीआरडी के जवान ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से बैल को सकुशल नदी से बाहर निकाला।
थाना थराली के सिपाही कृष्णानंद सेमवाल व पीआरडी के जवान भूपेंद्र को सूचना मिली कि एक बैल पिंडर नदी में जा गिरा है। जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंच कर नदी में गिरे बैल को स्थानीय लोगों के सहयोग से रेश्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की है।



Discussion about this post