गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ चमोली के प्रचार विभाग के तत्वाधान में गुरूवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में नारद जयंती पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए छह पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
गोपेश्वर में आयोजित नारद जयंती के कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट ने की। जबकि आरएसएस के सह विभाग कार्यवाह कालिका प्रसाद सेमवाल बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में सह विभाग कार्यवाह सेमवाल ने नारद जयंती के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आरएसएस के प्रचार विभाग की ओर से शताब्दी वर्ष के तहत सात कार्यक्रम आयोजित होने है। जन संगोष्ठी भी उसमें कार्यक्रम है उन्होंने आगामी कार्यक्रम के बारें में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शेखर रावत, ओमप्रकाश भट्ट, जगदीश पोखरियाल, संदीप आर्यन, मनोज सिंह, राम सिंह राणा को विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर आरएसएस के जिला प्रचारक मिथलेष, प्रेम विश्नोई, नगर संघ चालक महेंद्र सिंह रावत, प्रचार विभाग के अजय कपरूवाण, राकेश पुरोहित, विनोद भट्ट, शांति प्रसाद भट्ट, विहिप राकेश मैठाणी आदि शामिल रहे।


