चमोली : राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड देहरादून की अधिसूचना संख्या-1027 दिनॉक 16 नवम्बर 2022 के क्रम में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के लिए निर्वाचन कराया जाना है। नामांकन पत्र जमा करने की तिथि 21 व 22 नवम्बर, नाम वापसी 24 नवम्बर 3 बजे तक, चुनाव चिन्ह आबंटन 25 नवम्बर, मतदान 03 दिसम्बर तथा मतगणना 05 दिसम्बर को होगी। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) हिमांशु खुराना ने जनपद के रिक्त स्थानों पर निर्वाचन कराये जाने हेतु तात्कालिक प्रभाव से सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता मतगणना की समाप्ति तक प्रभावी करने के आदेश जारी किए हैं।