थराली / चमोली । कोरोना योद्धाओं के बाद अब भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से होम्योपैथिक की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने दवा ग्रामीणों को भी बांटी जाने लगी है ताकि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके।
बुधवार को सामाजिक संस्था जागो हिमालयन लोक कल्याण समिति ने होम्योपैथिक विभाग के सहयोग से थराली विकासखंड के भटियाणा, आलकोट, मेटा, सुनाऊ मल्ला अपर बाजार थराली सहित दो दर्जन से अधिक गांवों मे होम्योपैथिक की दवा का वितरण किया गया।
चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग के डॉ. प्रदीप पुंडीर ने बताया कि होम्योपैथिक की दवा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। कहा कि आयुष मंत्रालय के सुझाव पर यह दवा एतियातन सभी को लेनी चाहिए। दवा लगातार तीन दिन तक परिवार के प्रत्येक सदस्य को लेनी चाहिए। इस दवा के प्रयोग के बाद शरीर किसी भी प्रकार के विषाणु जनित रोगों का प्रतिरोध करने के लिए तैयार रहता है। बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिनजोली में एकांतवास किये गये दस लोगों को भी इस दवा का वितरण किया गया।
जागो हिमालय लोक कल्याण समिति के जनार्दन थपलियाल ने बताया कि इस दवा का वितरण विकास खंड के सभी गांवों के प्रत्येक परिवार को वितरण किया जाएगा। दवा वितरण कार्य में केशर सिंह नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुषमा देवी, प्रधान मैटा गुड्डी रावत, प्रधान आलकोट सरिता कंडारी, प्रधान भटियाणा झिनजोली पंकज जोशी, दरवान सिंह नेगी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा देवी, महेश्वरी देवी, रेखा देवी, पुष्पा देवी, कुंदन सिंह फरस्वाण आदि शामिल थे।
Discussion about this post