देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल-खेता मोटर मार्ग सुयाकोट में सातवें दिन भी बंद रहा। मार्ग को खोलना लोनिवि के लिए चुनौती बनता जा रहा है। मार्ग बंद होने से घाटी के आठ गांव में आवश्यक सामग्री नहीं पहुंच पा रही है। अब क्षेत्र में रसद की किल्लत शुरू होने लगी है। हालांकि विभाग सड़क को खोलने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है, लेकिन हल्की सी बारिश में भी सुयालकोट में लगातार ऊपर से भूस्खलन जारी रहने से जेसीबी काम नहीं कर पा रही है।
इधर बारिश से देवाल-लोहाजंग-वाण मोटर मार्ग के उलंगरा बमणवेरा के पास पेड टूट कर सड़क पर आने से सुबह बाधित रहा। मुदोली और लोहाजंग में भी सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी लेकिन लोनिवि ने दोपहर में मार्ग को खोल दिया गया है। देवाल-बेराधार मोटर मार्ग तालेजर में भूस्खलन से बंद है। देवाल-घेस मोटर मार्ग को जगौल चोराखेत के पास मलबा आने से बंद था जिसे बाद में खोल दिया गया है।
लोनिवि के सहायक अभियंता जगदीश टम्टा ने कहा कि देवाल-लोहाजंग-वाण और देवाल-घेस बंद हुए मार्ग को खोल दिया है। देवाल-खेता के सुयालकोट को खोलने के लिए जेसीबी लगायी गई है सड़क को खोलने का प्रयास जारी है।
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Backup_of_liveskgsocialwhatsapp.jpg)
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Backup_of_liveskgsocial.jpg)
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/liveskgsocial.jpg)