नारायणबगड़ / चमोली । चमोली जिले के विकास खंड नारायणबगड़ से चिडिंगा सिलोडी जा रही एक बुलेरो वाहन तलसारी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम थराली राजस्व विभाग की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां मृतकों को रेश्क्यू किया गया।
बुधवार सांय को नारायणबगड़ से चिडिंगा सिलोडी जा रही बुलेरो वाहन संख्या यूके 11 टीए 1463 तलसारी नामक स्थान पर चट्टान के पास अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई। जिसमें वाहन चालक दिनेश सिंह पुत्र सुजान सिंह (30) निवासी सिलोडी और वाहन में सवार बिक्रमसिंह पुत्र कुंदनसिंह (42) निवासी सिलोडी की मौके पर ही मौत हो गई। बुलेरो वाहन में यह दो ही लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि बिक्रमसिंह चण्डीगढ़ से आया था और भराडीसैंण में फेसेलिटी क्वारंटाइन में था।
बुधवार को प्रशासन ने भराडीसैंण से उसे घर भेज दिया था। घटना की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी केएस नेगी व नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव के नेतृत्व में राजस्व दल मौके पर पहुंच कर मृतकों को गहरी खाई से निकलने निकाला। राजस्व दल में राजस्व उपनिरीक्षक मनीष रावत, मगनलाल, धीरज सिंह, धर्मदत्त मलेठा आदि शामिल थे।
Discussion about this post