गोपेश्वर/पीपलकोटी (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में चीन की ओर से भारतीय सेना के जवानों पर किये हमले के विरोध में प्रदर्शन कर इस घटना में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। वहीं पीपलकोटी में व्यापार संघ, बंड विकास युवा संगठन व पूर्व सैनिकों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया।
आम आदमी पार्टी के बदरीनाथ विधान सभा संयोजक चंद्रशेखर भट्ट व प्रभारी अनूप रावत ने कहा कि अब समय आ गया है जब सभी लोगों को दलगत राजनीति से उपर उठकर एक जुटता का परिचय देते हुए चाइना के उत्पादों का बहिष्कार कर स्वदेशी को अपना होगा ताकि चीन को सबक सीखाया जा सके। कहा कि चीन हर बार भारत के साथ धोखेबाजी करता आया है। इसलिए इस बार उसे इसका करारा जबाव दिया जाना आवश्यक है ताकि भविष्य में फिर से वह अपनी हरकतों से बाज आ सके। कहा कि हम सब दुःख की घड़ी में शहीद परिवारों के साथ हैं। और केंद्र सरकार से मांग करते है कि शहीदों की शहादत का बदला चीन से लिया जाए। इस मौके पर चंद्रशेखर भट्ट, अनूप रावत, दीपक चमोली, नंदन, संजय, आदिल, आतिफ आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर व्यापारियों व बंड विकास संगठन के युवाओं ने पीपलकोटी में व्यापारियों प्रदर्शन कर चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर चाइना के उत्पाद का विरोध किया। साथ ही शहीद सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष दीपक राणा, बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, पूर्व सैनिकरूप सिंह गुसाईं, बंड युवा संगठन के अध्यक्ष अजय भंडारी, व्यापार संघ महामंत्री उमेश हटवाल, प्रचार मंत्री रजत शाह, अंकित रावत, अंकित नेगी, आशीष आदि मौजूद थे।



Discussion about this post