उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): अपणो स्कूल अपणु प्रमाण पत्र योजना के तहत जिले भर के विभिन्न विद्यालयों में प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। इसी के तहत स्वर्गीय लाखीराम सजवाण राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा में अपणो स्कूल अपणु प्रमाण पत्र योजना के तहत दो दिवसीय शिविर लगाकर कक्षा10,कक्षा11व कक्षा12 वीं के छात्र-छात्राओं के आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, व अन्य जरूरी प्रमाण पत्र के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 20 छात्र छात्राओं के प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया इस दौरान डुंडा क्षेत्र राजस्व निरीक्षक दशरथ सिंह नाथ मौजूद रहे। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि सरकार के द्वारा स्कूल में ही सभी प्रमाण पत्र बनने बनने से उन्हें इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा और समय भी बर्बाद नहीं होगा। और उन्हें सभी प्रमाण पत्र उन्हें विद्यालय में ही उपलब्ध हो जाएंगे अभिभावकों के द्वारा सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया गया।


