पौड़ी : मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने आज खिर्सू ब्लॉक के सुमाड़ी गाँव का भ्रमण /निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 संक्रमण रोधक दवा आइवर मैक्टीन का वितरण घर-घर जाकर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएम कोविड किट के वितरण आदि का भी निरीक्षण किया तथा इसके वितरण के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। तत्पश्चात् मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने सुमाड़ी स्थित लक्ष्मी नारायण व गौरा देवी मंदिरों का भ्रमण तथा कीवी व सेब के बगीचे का भी निरीक्षण किया।
सुमाड़ी के बारातघर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने लोगों को कोरोना के बारे में जानकारियां देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा वितरित की जा रही है आइवर मैक्टीन औषधि का नियमित रूप से इस्तेमाल करें। इसके साथ ही कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइड लाइन का पूर्ण रुप से अनुपालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अपने गांव वापस लौटे लोगों के लिए जिला प्रशासन हर प्रकार की सहायता करने के लिए तैयार है। कहा कि एनआरएलएम के माध्यम से भी महिला समूह मास्क, सैनिटाइजर और हैंडवाश आदि को बनाकर स्वरोजगार के नए विकल्प तैयार कर रहीं हैं। इस मौके पर डीपीआरओ एमएम खान, परियोजना निदेशक स्वजल दीपक रावत, बीडीओ दिनेश चंद्र पंत, ग्राम प्रधान सत्यदेव बहुगुणा, नेत्र मणि मालासी, मोहनचंद काला, अमृता देवी, हरीश पटेल सतीश पटेल आदि मौजूद रहे।
[eg_image_gallery image_gallery=”35182,35181,35180,35179,35178,35176,35177″ gallery_title=”सीडीओ आशीष भटगांई ने किया सुमाड़ी गाँव का निरीक्षण, कहा कोविड-19 संक्रमण रोधक दवा आइवर मैक्टीन का वितरण घर-घर जाकर करना करें सुनिश्चित” slider_scheme=”light”]



Discussion about this post