हरिद्वार : मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में मंगलवार को ‘आंगनवाड़ी सुपरस्टार’ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में सीडीओ ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए कहा कि उनके शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि बच्चों के शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास पर भी ध्यान दिया जाए। बैठक के दौरान, सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए स्टोरी टेलिंग (कहानी सुनाना), क्विज कंपीटिशन (प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता), और खेल जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएं। उन्होंने कहा कि इन विधाओं में बच्चों को प्रशिक्षित किया जाए और दो महीने बाद उनकी आपस में प्रतियोगिता कराई जाए। इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रत्येक कार्यक्रम के तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ आंगनवाड़ी केंद्रों के समूह चुने जाएंगे, जिनकी जनपद स्तर पर एक बड़ी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
सीडीओ ने कहा कि इन प्रयासों में सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जाएगा और बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा। यह पहल बच्चों में सीखने की रुचि बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को निखारने में सहायक होगी। बाल विकास विभाग आईटीसी के सहयोग से पचास आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गतिविधि शुरू की जाएगी। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, नलिनी ध्यानी, सीएसआर हेड, सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।


