विधायक दल का नेता चुनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
पुष्कर सिंह धामी के पास ही राज्य की कमान देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है, पुष्कर सिंह धामी के पास ही राज्य की कमान रहेगी. बीजेपी ने भरोसा जताते हुए पुष्कर सिंह धामी को दोबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है.
देहरादून बीजेपी मुख्यालय में जय श्रीराम और धामी के समर्थन में नारे लगे
देहरादून बीजेपी मुख्यालय में विधानमंडल दल की बैठक शुरू हो चुकी है. मुख्यालय परिसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए. इसके साथ ही कार्यकारी सीएम धामी के समर्थन में भी नारेबाजी हो रही है.