posted on : जनवरी 8, 2023 1:29 अपराह्न
हरिद्वार : सट्टेबाजी की सूचना पर छापेमारी करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त जसवीर सिंह पुत्र गुरूनाम सिंह निवासी कुंजगली खडखडी हरिद्वार को सट्टा सामग्री और नगदी ₹5230/- के साथ दबोचा। सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईबाडी करने पर अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0सं0 48/23 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में SI खेमेन्द्र गंगवार (प्रभारी चौकी खड़खड़ी), HC 211 हरेन्द्र सिंह, HC 194 जितेन्द्र शाह एवं C. 256 सुमन डोभाल शामिल रहे ।


