बसवाखेडी : जिला पंचायत सीट टिकौला से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अविनाश शर्मा का चुनाव अभियान तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। आज उन्होंने बसवाखेडी, कुमराडी, शेरपुर, सढोली, माजरा, श्यामपुर, मखदुमपुर, सुसाडा, सुसाड़ी, गोकलपुर, रामनगर, लखनौता, उदलहेडी, कुमराडा एवं टिकौला गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क कर बड़े बुजुर्गों, माताओं, बहनों से अपने समर्थन में चुनाव चिन्ह ‘कप प्लेट’ के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि जीत हुई तो वह क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क की कोई व्यवस्था नहीं है। जीतने के बाद सर्वप्रथम वह इस क्षेत्र में इन समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराने का काम करेंगी। साथ ही कहा कि पंचायत से जो भी योजनाएं आएंगी, उन्होंने क्षेत्र में लगाने का काम किया जाएगा।


