रुड़की । टिकौला जिला पंचायत सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी अविनाश शर्मा का चुनावी अभियान लगातार तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। वह रात-दिन एक कर क्षेत्र के लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। गांव – गांव में सर्व समाज के बीच पहुंचकर उनसे अपने पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने हाथ खड़े कर उन्हें पूर्ण समर्थन दिया और कहा कि इस बार उन्हें एक मौका जीत के रूप में दिया जाएगा। वहीं अविनाश शर्मा ने लोगों को पूर्ण आश्वस्त किया कि यदि उनकी जीत हुई तो वह प्राथमिकता के आधार पर पंचायत क्षेत्र का चहुँमुखी विकास करने का काम करेंगे।
टिकौला जिला पंचायत सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी अविनाश शर्मा का चुनावी अभियान लगातार गति पकड़ रहा हैं। वह जहां-जहां भी जा रहे है, लोग उनका जोरदार स्वागत करने के साथ ही जीत का आशीर्वाद भी दे रहे है। इसी कड़ी में आज उन्होंने जिपं क्षेत्र के बसवाखेडी, सढौली, शेरपुर, श्यामपुर, उदलहेडी, कुमराडी, टिकौला आदि – आदि गांव में डोर टू डोर जन सम्पर्क किया। इस दौरान गांव के सभी वर्ग के सम्मानित लोगों ने निर्भय को अपना समर्थन व विजयश्री का आश्रीवाद दिया। साथ ही कहा कि एक मौका जीत के रूप में उन्हें, दिया जाए ताकि जितने का बाद वह इस क्षेत्र की तस्वीर बदल सके ओर विकास के मामले लर जनपद में पहले पायदान पर ला सके। उन्होंने कहा कि अन्य दलों के प्रत्याशी भी आपके बीच मे आएंगे, लेकिन आपको बहकना नही है, ओर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर जिले की पंचायत में भेजना है, ताकि क्षेत्र का चहुमुंखी विकास हो सके। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।


