कोटद्वार । भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी ने सोमवार को प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर स्वदेश निर्मित कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। जागरूकता फैलाने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण से संबंधित जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन में मदद करने के उद्देश्य से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के परिसर में हेल्प डेस्क कार्यक्रम का आयोजन किया।
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरव नौडियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एवं भारतीय वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम से अपने देश में निर्मित कोरोना वैक्सीन का टीका सभी देशवासी अवश्य लगाएं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वदेश निर्मित कोरोना का टीका बिल्कुल सुरक्षित है। सभी लोग इसे अवश्य लगवाएं एवं दूसरे को भी प्रेरित करें। प्रधानमंत्री के वायदे के मुताबिक यह टीका बिल्कुल मुफ्त लगाया जा रहा है । कोरोना टीका लगने से अभी तक किसी भी प्रकार का कोई भी साइड इफेक्ट नजर नहीं आया है कार्यक्रम में अतुल डोबरियाल, रजत मेहरा, मनमोहन, दीपू पोखरियाल, अमित भारद्वाज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


