posted on : अगस्त 7, 2021 6:34 अपराह्न
कोटद्वार । लंबे समय की कशमकश के बाद शनिवार को बार एसोसिएशन के चुनाव आखिरकार शांतिपूर्ण संपन्न हो गए । कोटद्वार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर अजय पंत, उपाध्यक्ष पद पर सुनील डोबरियाल, सचिव पद पर रश्मि चंदोला और कोषाध्यक्ष पद पर रजनीश रावत ने जीत हासिल की है। चुनाव पर्यवेक्षक बार काउंसिल उत्तराखंड के सदस्य रंजन सोलंकी और राजवीर बिष्ट की देखरेख में सम्पन्न हुए । मुख्य चुनाव अधिकारी अमित सजवान और सहायक चुनाव अधिकारी अनुज भट्ट ने संयुक्त रूप से बताया कि अध्यक्ष पद पर अजय पंत 115 व आशुतोष कंडवाल को मात्र 59 मत मिले हैं । उपाध्यक्ष पद पर शोभा शोभा बहुगुणा को 71 और सुनील डोबरियाल को 105 मत मिले हैं।कोषाध्यक्ष पद पर हुकुम सिंह को 32 और रजनीश रावत 142 मत मिले हैं। सचिव पद पर रश्मि चंदोला को 74 मत ,पंकज चमोली को 73 मत और अरविंद चौधरी को मात्र 29 मत मिले हैं ।


