कोटद्वार । उत्तरांचल बैंक एम्पलाइज यूनियन ने ग्राहकों व बैंक कर्मियों की सुविधा के लिए बैंक खुलने की अवधि सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक करने की मांग की है। इस सबंध में यूनियन के जिला सचिव बीरेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी के लिए ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रशासन द्वारा सभी बैंकों का खुलने का समय बदलकर सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक कर दिया गया है जबकि लॉकडाउन के चलते लोगों को सुबह 7 बजे से 1 बजे तक बाहर जाने की छूट दी गई है। जिससे लोगों को बैंक का काम करवाने को बेहद कम समय मिल रहा है। जिसके चलते सुबह 10 बजते ही बैंक में ग्राहकों की लंबी लंबी कतारें लग रही है। जिससे लोगों व बैंक कर्मचारियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से लोगों व बैंक कर्मचारियों की परेशानी को देखते हुए बैंक खुलने की अवधि पहले की तरह सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक करने की मांग की है।
Discussion about this post