posted on : मई 11, 2023 9:18 अपराह्न
कोटद्वार। विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के अंतर्गत कौड़िया वार्ड संख्या 07 में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने बस स्टैंड का उद्घाटन किया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण ने कौड़िया वार्ड संख्या 7 में 3 लाख की लागत विधायक निधि से निर्मित चक्रवर्ती सम्राट भरत प्रतीक्षालय (बस स्टैंड) का विधिवत रिबन काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कौड़िया वार्ड संख्या 7 के लोगो ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण का आभार व्यक्त किया। ऋतु खंडूरी भूषण ने बस स्टैंड का नाम चक्रवर्ती सम्राट भरत प्रतीक्षालय रखने का सुझाव दिया था । उन्होंने कहा था कि कोटद्वार भगवान भरत की जन्मस्थली है । उनका नाम होना हमें गर्व महसूस कराता है। कहा कि इस तरह के 06 से ज्यादा बस स्टैंड कोटद्वार में बनाए जाएंगे जिसका क्षेत्रवासी लाभ उठा पाए।


