posted on : दिसम्बर 29, 2024 10:40 अपराह्न
कोटद्वार । नगर निगम चुनावों के मध्यनजर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी कमर कस ली है, भाजपा ने अपनी चुनावी संबंधी लिस्ट जारी कर दी हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात आगे रखने के लिए कोटद्वार में निकायों के चुनाव को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और जिला चुनाव समिति द्वारा संयोजक और सह संयोजक पदों की घोषणा कर दी गई है । जिसके तहत कोटद्वार निगम चुनाव में संयोजक पद पर विवेक भारती और सह संयोजक पद पर आशीष सतीजा को मनोनीत किया गया है । यह लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा की नीति और रिति को बताते हुए अपने पक्ष में मत करने की अपील करेंगे ।