posted on : सितम्बर 30, 2021 5:50 अपराह्न
कोटद्वार । शाम होते ही रोडवेज स्टैंड के होटल, खाने के ठेले मयखाने में तब्दील हो जाते हैं स्थानीय बस स्टैंड पर स्थित चाय की दुकानों, होटलों, खाने के ठेले पर शाम होते ही शराबियों का जमघट लगना शुरू हो जाता है शराबी इन होटलों पर शराब पीते हैं और जमकर उत्पात मचाते हैं इस कार्य में विशेष भूमिका होटल स्वामियों व ठेली स्वामियों की रहती है शराबियों के उत्पात के कारण जहां एक और हर वक्त झगड़े की आशंका बनी रहती है वहीं दूसरी तरफ राहगीर, मुसाफिर व गोविंद नगर की आने जाने वाली महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है इन शराबियों की उधम चौकड़ी व गाली गलौज के चलते शरीफ घरों की महिलाएं मुंह नीचा करके अपने रास्ते पर चली जाती हैं । रोडवेज बस स्टैंड से मात्र पचास मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी होने के बावजूद भी शराबियों के हौसले बुलंद है । जबकि इसकी शिकायत कई बार पुलिस प्रशासन से कर दी गई है किंतु व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है ।

