posted on : जून 8, 2024 2:31 अपराह्न
- कप्तान के कड़क नेतृत्व में एक के बाद एक धमाकेदार सफलता हासिल कर रही हरिद्वार पुलिस
- हरिद्वार पुलिस ने पकड़े 02 बेहद शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोर
- हरियाणा सहित हरिद्वार शहर क्षेत्र से चोरी की गई 09 मोटरसाइकिलें बरामद
- पलक झपकते ही देते थे वारदात को अंजाम लेकिन हरिद्वार पुलिस से बच न सके
- कोतवाली रानीपुर पुलिस ने जनवरी में इन्हीं दोनों अभियुक्तों को भेजा था जेल, छूट कर आने के बाद फिर से करने लगे वही धंधा
- नशे की लत पूरी करने को करते थे चोरी
- हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया को बनाया था सॉफ्ट टार्गेट, लगातार कर रहे थे मोटरसाइकिलें चोरी
- कुख्यात वाहन चोरों पर पहले से दर्ज हैं चोरी/गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें
- हमारी और भी टीमें वाहन चोरों की तलाश में काम कर रही हैं जल्द ही और रिजल्ट देखने को मिलेंगे, रानीपुर पुलिस को अच्छी सफलता मिली है :: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल
रानीपुर/हरिद्वार : हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया, सिडकुल एवं आसपास क्षेत्र से पिछले कुछ समय से दोपहिया वाहन चोरी की शिकायतें मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कड़ा रुख इख़्तियार करते हुए एसपी सिटी समेत संबंधित प्रभारियों को इस संदर्भ में कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में वर्तमान में एक्टिव वाहन चोर गिरोह को चुन-चुनकर सलाखों के पीछे भेजने के साथ ही चोरी गए वाहनों को रिकवर करने के संबंध में कोतवाली रानीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।
कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दिन रात लगातार किए जा रहे प्रयास के तहत टीम ने 07 जून 2024 को दौराने चैकिंग बैरियर नम्बर 06 के पास से वाहन चोरी के लिए पहले से ही कुख्यात 02 युवकों दानिश उर्फ सोनू व आरिफ को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ दबोचा। गहनता से पूछताछ उपरांत दोनों युवकों की निशांदेही पर रानीपुर, सिडकुल, हरिद्वार नगर तथा पानीपत हरियाणा से चुराकर ग्राम दादुपुर के खाली प्लाटों में झाडियों के अन्दर छुपा कर रखी गईं 08 अन्य मोटर साइकिलें भी बरामद की गईं।
उक्त दोनों वाहन चोर दानिश एवं आरिफ इसी वर्ष जनवरी के महीने में मोटरसाइकिल चोरी के सिलसिले में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा जेल भेजे गए जिनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट भी लगाई गई थी लेकिन अभी हाल में थोड़े समय पहले जमानत पर छूट कर बाहर आने के बाद फिर इनके द्वारा वही धंधा शुरू कर दिया गया। जिस पर सतर्क कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा इनको पकडते हुए चोरी की 09 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
आरिफ और दानिश दोनों 21 वर्ष के और आपस में गहरे दोस्त हैं। आरिफ जो पांचवी पास है और सैटरिंग का काम करता था वहीं दानिश आठवीं पास है और मोटरसाइकिल का काम करता था। दोनों द्वारा बताया गया कि अपनी नशे के लत को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करने लगे। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। कोतवाली रानीपुर पुलिस की इस सफलता पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है।
नाम व पता आरोपित
- दानिश उर्फ सोनू पुत्र ईनाम निवासी दादुपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार
- आरिफ पुत्र तस्लीम निवासी दादुपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार
आपराधिक इतिहास
- मु.अ.सं.-02/2024 धारा- 380/411/34 भादवि कोतवाली रानीपुर
- मु.अ.सं.-04/2024 थारा-379/411/34 भादवि कोतवाली रानीपुर
- मु.अ.सं.-149/2024 धारा-2/3 उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट कोतवाल रानीपुर
बरामदा वाहनों से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों का विवरण
- मु.अ.सं.-220/2024 थारा-379/411 भादवि कोतवाली रानीपुर
- मु.अ.सं.-221/2024 थारा-379/411 भादवि कोतवाली रानीपुर
- मु.अ.सं.-224/2024 थारा-379/411 भादवि कोतवाली रानीपुर
- मु.अ.सं.-269/2024 थारा-379/411 भादवि थाना सिडकुल
- मु.अ.सं.-282/2024 थारा-379/411 भादवि थाना सिडकुल
- मु.अ.सं.-284/2024 थारा-379/411 भादवि थाना सिडकुल
- मु.अ.सं.-285/2024 थारा-379/411 भादवि थाना सिडकुल
- मु0अ0स0 14/2023 धारा 379 भादवि चालानी थाना किला जनपद पानीपत हरियाणा
- मु0अ0स0 653/2023 धारा 379 भादवि चालानी थाना को0 नगर हरिद्वार।
बरामद मोटर साईकिलो का विवरण
- मोटरसाइकिल सूपर स्प्लेण्डर रजि. नम्बर UA08J7874, को0रानीपुर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 228/2024 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित
- मोटरसाइकिल पैशन प्रो रजि. नम्बर UK08X0618 , को0रानीपुर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 220/2024 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित
- मोटरसाइकिल सूपर स्प्लेण्डर रजि. नम्बर UK08AG4729, को0रानीपुर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 221/2024 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित
- मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस रजि. नम्बर UK08AN6923, थाना सिडकुल पर पंजीकृत मु.अ.सं. 269/2024 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित
- मोटरसाइकिल सूपर स्प्लेण्डर रजि. नम्बर UK08AM3726, थाना सिडकुल पर पंजीकृत मु.अ.सं. 282/2024 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित
- मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस रजि. नम्बर UK08AL9632, थाना सिडकुल पर पंजीकृत मु.अ.सं. 284/2024 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित
- मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस रजि. नम्बर UK08BB1932, थाना सिडकुल पर पंजीकृत मु.अ.सं. 285/2024 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित
- मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस रजि. नम्बर DL3SER2369 , को0 नगर हरिद्वार पर पंजीकृत मु.अ.सं. 653/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित
- मोटरसाइकिल स्पलेण्डर रजि. नम्बर HR60F4267, थाना किला जनपद पानीपत हरियाणा पर पंजीकृत मु.अ.सं. 14/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक रानीपुर विजय सिंह
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान
- उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल (चौकी प्रभारी गैस प्लान्ट)
- उपनिरीक्षक इन्द्र सिंह गडिया
- अपर उपनिरीक्षक सुबोध घिल्डियाल
- कांस्टेबल गम्भीर सिंह
- कांस्टेबल अजय सिंह
- कांस्टेबल करम सिंह
- कांस्टेबल दीप गौड
- कांस्टेबल सन्दीप सिंह
- कांस्टेबल दीपक दानू