posted on : अप्रैल 25, 2025 5:15 अपराह्न
कोटद्वार । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को कोटद्वार में सभी मुस्लिम संगठनों ने मिलकर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया गया । शुक्रवार को नजीबाबाद रोड़ स्थित जामा मस्जिद से इस आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए शोक व्यक्त किया गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सभी मुस्लिम संगठनों के लोग जामा मस्जिद से जुलूस की शक्ल में झंडाचौक पहुंचे । जहां पर उन्होंने आतंकवाद के पुतले को आग के हवाले कर दिया । उन्होंने मोदी सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की भी अपील की है।


