posted on : दिसम्बर 24, 2024 8:18 अपराह्न
हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा महा नवंबर 2024 की समस्त थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी की मासिक अपराध गोष्ठी ली गई। गोष्ठी से पूर्व सैनिक सम्मेलन लिया गया। सैनिक सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा माह नवंबर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोतवाली मंगलौर में नियुक्त अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह राठी को वर्ष 2024 मे अभी तक कुल 156 विवेचनाये दी गयी थी जिसमे से अपर उपनिरीक्षक द्वारा 150 थाना स्तर पर सर्वाधिक विवेचनाओं का विधिवत निस्तारण किया गया तथा थाने पर एक वर्ष से अधिक अवधि की लम्बित विवेचनाये अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह राठी के सुपुर्द की गयी।
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241224-WA0104-e1735056204829.jpg)
अपर उपनिरीक्षक द्वारा माह नवम्बर मे प्रचलित अभियान के दौरान बडी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए एक वर्ष से अधिक अवधि की सर्वाधिक आईपीसी की 12 विवेचनाओ का सफलता पूर्वक विधिवत निस्तारण करते हुए आरोप पत्र न्यायालय मे प्रेषित किया गया। तथा इसी दौरान 65 थाना स्तर पर सर्वाधिक लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रो का भी निस्तारण किया गया है। तथा वाहन चैकिंग अभियान के दौरान सघंन चैकिंग अभियान चलाकर अपराध नियन्त्रण के दृष्टिगत बिना नम्बर प्लेट की सर्वाधिक 19 मोटरसाईकिल को सीज कर विधिवत कार्यवाही की गयी।
अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह राठी द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान थाने पर आने वाले पीडित आगन्तुको की समस्याओ को सुनकर उनका विधिवत निस्तारण किये जाने में अहम भूमिका निभायी जाती है। अपर उपनिरीक्षक द्वारा थाना मंगलौर पर अपनी ड्यूटी सजगता, जिम्मेदारी, ईमानदारी, दृढ़ता के साथ करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का गौरव बढाया जा रहा है जिसकी समय-समय पर आमजन एवं मीडिया मे प्रंशसा भी प्रकाशित हो रही है।
अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी के उत्कृष्ट का कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर विवेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक मंगलौर शांति कुमार गंगवार, मीडिया बंधुओ एवं जनप्रतिनिधियो द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई है।
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241224-WA0105.jpg)
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Backup_of_liveskgsocialwhatsapp.jpg)
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Backup_of_liveskgsocial.jpg)
![](https://liveskgnews.com/wp-content/uploads/2024/03/liveskgsocial.jpg)